बिहार चुनाव के बाद नेपाल-भारत की सीमा खुली, सुरक्षा-व्यवस्था में कोई ढील नहीं

12 Nov 2025 17:33:00
नेपाल भारत सीमा पर तैनात सुरक्षाबल


काठमांडू, 12 नवंबर (हि.स.)। बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए तीन दिनों तक बंद की गई नेपाल-भारत सीमा बुधवार को नियमित रूप से खोल दी गई, लेकिन दिल्ली में धमाके की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी गई है।

सशस्त्र पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा के अनुसार सीमा पर तैनात नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल ने सभी प्रमुख सीमा नाकों पर बुधवार से एसएसपी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर दी है। यह कदम बदलती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्य से उठाया गया है।उन्होंने बताया कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिनों विस्फोट की घटना और बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी के बाद नेपाल भारत सीमा पर फिलहाल कोई भी ढील नहीं दी जाएगी।

डीएसपी थापा के मुताबिक खुली सीमा का फायदा उठाकर कोई भी अवांछित व्यक्ति सीमा पार नहीं करे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चुनाव के बाद आज से सीमा खुलने पर भी सभी आने जाने वालो की फोटो आईडी की जांच की जा रही है। वाहनों की भी अच्छी तरह से जांच कर ही उन्हें सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही नशीले पदार्थों, हथियारों की तस्करी, फरार कैदियों और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों को नियंत्रण में लेकर संबंधित निकायों को सौंपने की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0