स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग

12 Nov 2025 19:12:01
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग


लंदन, 12 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के खिलाफ नेतृत्व परिवर्तन की किसी साजिश में शामिल होने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

मीडिया रिपोर्टाे के अनुसार, स्ट्रिटिंग ने यहां बुधवार काे साफ ताैर पर कहा कि वह स्टार्मर को चुनौती देने का कोई इरादा नहीं रखते। उन्हाेंने इस बाबत मीडिया की हाल की खबराें को ‘झूठी अफवाहें’ करार दिया। यह बयान ऐसे समय में आया है जब लेबर पार्टी में बजट के बाद आंतरिक असंतोष बढ़ गया है।

इस बीच स्ट्रिटिंग ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, “मैंने कभी भी प्रधानमंत्री को हटाने की कोई योजना नहीं बनाई। ये अफवाहें पार्टी को कमजोर करने का प्रयास हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, डाउनिंग स्ट्रीट से आने वाली ‘विषाक्त संस्कृति’ की आलोचना की और कहा कि अज्ञात सहयोगियों द्वारा मीडिया को दिए गए बयान ‘नुकसान दायक ’ हैं।

लेबर पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक, स्ट्रिटिंग ने जोर देकर कहा कि वह स्टार्मर के नेतृत्व का समर्थन करते रहेंगे, भले ही इस मामले में पार्टी में कितना भी असंतोष हो।

यह विवाद लेबर सरकार के हालिया बजट के बाद भड़का, जिसमें कटौती और कर वृद्धि पर सांसदों की नाराजगी सामने आई।

मीडिया खबराें के अनुसार, स्ट्रिटिंग को पार्टी के ‘बेंच वार्मर्स’ (पीछे की बेंचों पर बैठने वाले सांसदों) का समर्थन मिला है, जो स्टार्मर की नीतियों से असंतुष्ट हैं। हालांकि, स्ट्रिटिंग ने इन आरोपों को ‘जानबूझ' कर पार्टी काे कमजाेर करने की कोशिश बताया और 'डाउनिंग स्ट्रीट' पर ‘गलत बयानबाजी’ का आरोप लगाया।

उधर विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने इस विवाद काे तूल देते हुए स्टार्मर की साख पर सवाल उठाए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “लेबर सरकार आंतरिक कलह से जूझ रही है।”

गाैरतलब है कि इस बाबत असंतोष बढ़ने पर स्टार्मर को 1922 कमेटी के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है, जहां 15% सांसदों का समर्थन 'पर्याप्त' होता है। यह विवाद डाउनिंग स्ट्रीट और मंत्रिमंडल के बीच मतभेदाें को उजागर करता है। स्टार्मर, पिछले साल जुलाई में सत्ता में आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0