
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान की राजधानी थिम्फू में भूटान के चौथे राजा महामहिम जिग्मे सिंगे वांगचुक से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चौथे राजा को उनके 70वें जन्मदिवस की बधाई दी और भारत सरकार व भारतीय जनता की ओर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-भूटान मित्रता को मजबूत बनाने में चौथे राजा के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सलाह के लिए आभार व्यक्त किया। इस बातचीत में आपसी संबंधों और साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत और भूटान के लोगों के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया, जो दोनों देशों को एक-दूसरे के और करीब लाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के राजा, चौथे राजा और भूटान के प्रधानमंत्री के साथ थिम्फू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में आयोजित ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भी भाग लिया। यह आयोजन कालचक्र दीक्षा समारोह का हिस्सा था, जिसकी अध्यक्षता भूटान के मुख्य अभिषेकाचार्य जे खेनपो ने की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर