दिल्ली विस्फोट के बाद कारवार सीबर्ड नौसैनिक अड्डे की बढ़ा दी गई सुरक्षा

12 Nov 2025 17:39:00
Security


कैरावर, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली विस्फोट के बाद देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले के संवेदनशील और रणनीतिक क्षेत्रों कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, सीबर्ड नौसेना बेस और घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

देश के सबसे बड़े नौसैनिक अड्डे, कारवार स्थित सीबर्ड परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। नौसेना कर्मियों और कर्मचारियों के अलावा किसी और का प्रवेश वर्जित है। सख्त आगंतुक पास भी लागू किए गए हैं तथा वर्तमान में किसी भी नए आगंतुक को प्रवेश की अनुमति नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग तथा परियोजना क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

नौसेना और तटरक्षक बल ने समुद्र में गश्त शुरू कर दी है। समुद्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए रडार निगरानी, ​​गश्ती नौकाओं की तैनाती और रात्रि गश्त को मज़बूत किया गया है।

पुलिस विभाग ने बम निरोधक दस्तों और श्वान दस्तों का उपयोग करके जिले के तटीय क्षेत्रों की व्यापक तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक दीपन एम.एन. के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की अलग-अलग टीमों ने कारवार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बंदरगाह, क्राइम डिस्ट्रिक्ट अस्पताल और माजली चौकी पर जांच अभियान चलाया।

पुलिस की टीमें अंकोला, गोकर्ण, कुमटा, मुरुदेश्वर, भटकल सहित जिले के तटीय क्षेत्रों में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मंदिरों और विभिन्न घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गहन जांच अभियान चला रही हैं। विशेष रूप से, कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास के क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और उन पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

कर्नाटक-गोवा सीमा पर सुरक्षा कड़ी

एहतियात के तौर पर, गोवा, भटकल और रामनगर सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ज़िले में प्रवेश करने वाले हर वाहन की गहन जांच की जा रही है। गोवा सीमा पर तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है और गोवा से आने वाले वाहनों की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

कर्नाटक के अंतरराज्यीय मार्गों पर ट्रकों और बसों की जांच की जा रही है। राज्य में प्रवेश करने वाले विदेशियों और राज्य के बाहर से आने वाले अन्य लोगों के दस्तावेज़ों की जांच भी सीमा पर की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0