
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स)। शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 595.19 यानी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 25,875.80 स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन, इटर्नल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे हैं। वहीं, आज सूचीबद्ध हुई टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी से बुधवार दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 770 अंक से अधिक की तेजी आई, जबकि निफ्टी 25,900 अंक के पार पहुंच गया। इसके अलावा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद और लंबे समय से जारी अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ को समाप्त करने की दिशा में प्रगति ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया।
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार एक दिन पहले मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 335.97 अंक यानी 0.40 फीसदी उछल कर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 120.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 25,694.95 पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर