यूक्रेन में भ्रष्टाचार पर जेलेंस्की सख्त, ऊर्जा मंत्रियों को बर्खास्त करने के निर्देश

12 Nov 2025 20:41:00

- राष्ट्रपति बोले- “भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देना ही भरोसे की कसौटी है”

कीव, 12 नवम्बर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश में उजागर हुए बड़े ऊर्जा घोटाले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित ऊर्जा मंत्रियों को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। यह घोटाला हाल ही में यूक्रेन की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एनएबीयू) की जांच में सामने आया था, जिसमें कई वरिष्ठ ऊर्जा अधिकारियों पर 100 मिलियन डॉलर के कथित रिश्वत घोटाले का आरोप लगा है।

जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर बयान जारी करते हुए कहा, “यह भरोसे का मामला है। अगर आरोप लगे हैं, तो उनका जवाब देना जरूरी है।” उन्होंने प्रधानमंत्री ओलेक्सांद्र स्विरीडेंको से आग्रह किया है कि वे संबंधित ऊर्जा मंत्रियों से इस्तीफे के पत्र मांगें, ताकि जांच के दौरान वे किसी भी प्रभावशाली पद पर न रहें।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जब देश रूस के लगातार हमलों से बिजली संकट झेल रहा है और लाखों लोग बार-बार होने वाले ब्लैकआउट्स से परेशान हैं, तब ऊर्जा क्षेत्र में भ्रष्टाचार जैसी हरकतें “बिलकुल अस्वीकार्य” हैं।

जेलेंस्की की यह सख्त कार्रवाई ऐसे समय आई है जब यूक्रेन यूरोपीय संघ की सदस्यता और पश्चिमी देशों से वित्तीय सहयोग पाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में भ्रष्टाचार पर कठोर रुख अपनाना उनके प्रशासन के लिए राजनीतिक और नैतिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0