महाराष्ट्र एटीएस की मुंब्रा और कुर्ला में छापेमारी, उर्दू प्रशिक्षक हिरासत में

12 Nov 2025 14:15:00
फोटो: एटीएस टीम का  मुंब्रा में छापा


मुंबई, 12 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को मुंब्रा के कौसा इलाके और कुर्ला में छापेमारी कर कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्टोरेज ड्राइव और डिजिटल सामग्री बरामद की है। मौके पर से बरामद वस्तुओं को फॉरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई भी आपत्तिजनक डेटा या संचार आतंकवाद से संबंधित चल रही जांच से जुड़ा तो नहीं है। इस मामले में एटीएस ने ऊर्दू भाषा के प्रशिक्षक इब्राहिम आबिदी को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

मामले की छानबीन कर रहे एटीएस अधिकारी ने बताया कि इब्राहिम आबिदी मुंब्रा के कौसा इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था और हर रविवार को उर्दू की कक्षाएं चलाने के लिए कुर्ला की एक मस्जिद जाता था। एटीएस को संदेह है कि यह व्यक्ति कट्टरपंथी शिक्षाओं या दुष्प्रचार के ज़रिए युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था, जिसके आतंकवादी गतिविधियों से संभावित संबंध हो सकते हैं।

हाल ही में पुणे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जबैर इलियास को से गिरफ्तार किया गया था। जुबैर को अल-क़ायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने और ऑनलाइन कट्टरपंथी सामग्री प्रसारित करने का आरोप था। जांच में यह भी पता चला है कि कुर्ला की जिस मसजिद में इब्राहिम आबिदी उर्दू कक्षाएं चलाता था, वहां से पाकिस्तान फोन किया गया था। फिलहाल एटीएस की टीम इब्राहिम से पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0