


कानपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम हुए कार विस्फोट मामले में यूपी एटीएस ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) के प्रथम वर्ष के छात्र डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है। यह डॉक्टर फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन और उसके भाई परवेज के संपर्क में था। इस मामले में अब नई नईजानकारियां सामने आ रही हैं।
इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को कार्डियोलॉजी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अवधेश शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता कर कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि मोहम्मद आरिफ ने नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1008 हासिल की थी। काउंसलिंग में उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) कानपुर के कार्डियोलॉजी विभाग में प्रवेश मिला था। करीब तीन महीने पहले ही उन्होंने ज्वाइन किया था। बुधवार को उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में थी। उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी में तैनाती के दौरान हॉस्टल में रूम खाली ना होने की वजह से डॉक्टर आरिफ ने अशोकनगर में एक फ्लैट किराए पर लिया था। जिसमें उनके रूम पार्टनर सहकर्मी डॉक्टर अभिषेक थे।
डॉ आरिफ के रूम पार्टनर अभिषेक ने बताया कि कभी भी उन्हें आरिफ की बातचीत से ऐसा नहीं लगा कि वह कोई संदिग्ध है। वहीं इस पूरे मामले में मकान मालिक कन्हैयालाल का भी यही कहना है कि लगभग एक महीने पहले ही उन्हें फ्लैट किराए पर दिया गया था। डॉक्टर होने की वजह से उनका आने-जाने का कोई समय नहीं था। वह कभी किसी से कुछ नहीं बोलते थे। चुपचाप जाकर अपने घर में आते और सुबह अपनी ड्यूटी पर चले जाते थे। पत्रकार वार्ता के दौरान कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ राकेश वर्मा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विस्फोट मामले में जांच एजेंसियां लगातार छानबीन कर रही हैं। यूपी एटीएस ने बुधवारशाम को कानपुर के हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) में प्रथम वर्ष का छात्र मोहम्मद आरिफ को उठा लिया था। उस पर आरोप है कि वह इस मामले में गिरफ्तार डॉ शाहीन और उसके भाई के संपर्क में था। जांच एजेंसिया डॉ आरिफ से पूछताछ कर रही है। डॉक्टर मोहम्मद आरिफ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है।
यूपी एटीएस डॉ आरिफ के दस्तावेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा आरिफ के गैजेट्स जैसे लैपटॉप और मोबाइल भी जप्त किए गए हैं। एटीएस टीम आरिफ को दिल्ली ले गई है। आरिफ की गिरफ्तारी के बाद अब कानपुर पुलिस भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्डियोलॉजी से लेकर आरिफ के फ्लैट के मकान मालिक और साथी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप