

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के निर्यात संवर्धन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार तथा आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू ने गुरुवार को नई दिल्ली में व्यापार और निवेश पर 7वें भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय संवाद (एमडीटीआई) की सह-अध्यक्षता की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक पीयूष गोयल और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए सिद्धू भारत में हैं।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि नए रोडमैप 2025 के हिस्से के रूप में व्यापार और निवेश पर 7वीं भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करना खुशी की बात थी। गोयल ने कहा कि कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और हमारे देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर