

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स)। भारत और नेपाल ने रेल व्यापार संपर्क बढ़ाने के लिए समझौता किया है। विनिमय पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद भारत और नेपाल के बीच रेल-आधारित माल ढुलाई में आसानी होगी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और नेपाल सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री अनिल कुमार सिन्हा के बीच गुरुवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और नेपाल के बीच पारगमन संधि के प्रोटोकॉल में संशोधन के लिए दोनों देशों ने विनिमय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस हस्ताक्षर से जोगबनी (भारत) और विराटनगर (नेपाल) के बीच रेल आधारित माल ढुलाई सुगम हो जाएगी। यह उदारीकरण प्रमुख पारगमन गलियारों, कोलकाता-जोगबनी, कोलकाता-नौतनवा (सुनौली) और विशाखापत्तनम-नौतनवा (सुनौली) तक विस्तारित है, जिससे दोनों देशों के बीच बहु-विध व्यापार संपर्क और तीसरे देशों के साथ नेपाल के व्यापार को मजबूती मिलेगी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच विनिमय पत्र पर हस्ताक्षर की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिससे दोनों देशों के बीच रेल व्यापार संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। नेपाल के उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री, अनिल कुमार सिन्हा के साथ मेरी द्विपक्षीय बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे रेल-आधारित माल ढुलाई सुगम होगी और दोनों देशों के बीच बहु-विधीय व्यापार संपर्क मज़बूत होगा, जिससे हमारे आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध और मज़बूत होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर