कोलकाता में कड़ी सुरक्षा, ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच के लिए विशेष इंतज़ाम

13 Nov 2025 10:49:08
उज्बेकिस्तान के साथ हो रहे क्रिकेट मैच की फोटो


कोलकाता, 13 नवंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर कोलकाता पुलिस ने पूरे महानगर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। विशेष रूप से ईडन गार्डन्स स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल से लेकर अभ्यास स्थलों तक आने-जाने के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मैच के सभी पांच दिनों तक सख्ती से लागू रहेगी।

इसी बीच, कोलकाता पुलिस ने मैदान इलाके और ईडन गार्डन्स के आसपास वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक के लिए विस्तृत यातायात परामर्श (ट्रैफिक एडवाइजरी) भी जारी किया है।

अधिकारी ने बताया कि मैच के दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक स्टेडियम क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सभी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन के मार्गों में भी बदलाव किया गया है ताकि यातायात सुचारु बना रहे।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भीड़ की स्थिति और वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर समय-समय पर संशोधित किए जा सकते हैं।

ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0