सड़क परिवहन मंत्रालय ने विशेष अभियान में रिकॉर्ड, 18,616 फाइलों की समीक्षा की

13 Nov 2025 13:39:00
सड़क परिवहन मंत्रालय ने विशेष अभियान में रिकॉर्ड, 18,616 फाइलों की समीक्षा की


नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अक्टूबर में चले स्पेशल अभियान के तहत 18,616 पुरानी फाइलें सुलझाईं, 15 हजार से ज्यादा ऑफिस, हाई-वे, टोल प्लाजा, बस स्टॉप, ढाबे, फ्लाईओवर पर सफ़ाई अभियान चलाया। साथ ही 1,147 शिकायतों और 522 अपीलों में से 99 फीसदी सुलझाईं।

मंत्रालय के अनुसार, अभियान के तहत 18,616 पुरानी फाइलों की समीक्षा कर रिकॉर्ड प्रबंधन में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। मंत्रालय और उसकी एजेंसियों ने 15 हजार से अधिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिनमें कार्यालय, निर्माण स्थल, राष्ट्रीय राजमार्ग, टोल प्लाजा, बस स्टॉप, ढाबे और फ्लाईओवर शामिल थे। जन शिकायतों (1,147) और अपीलों (522) के निस्तारण में 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ, जबकि 730 लंबित सांसद संदर्भों में से 671 यानी 92 प्रतिशत और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त 13 में से 10 संदर्भों का समाधान किया गया।

अभियान के दौरान 220 वर्ग फुट से अधिक कार्यालय क्षेत्र खाली कराया गया और 640 किलोग्राम से अधिक कबाड़ का निपटान किया गया। स्थान प्रबंधन और सौंदर्यीकरण के भी कार्य किए गए। नवाचार के रूप में “गंदे राष्ट्रीय राजमार्ग शौचालय की रिपोर्ट करें और इनाम पाएं” योजना शुरू की गई। इससे नागरिकों को स्वच्छता निगरानी से जोड़ा गया। अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा मंत्रालय के सचिव ने की। नोडल अधिकारी ने सभी एजेंसियों से निरंतर संपर्क बनाए रखा। वरिष्ठ अधिकारियों ने फील्ड निरीक्षण किए, जिनमें कार्यालय परिसरों, कचरा प्रबंधन, टोल प्लाजा, फ्लाईओवर, गड्ढों और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की जांच की गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0