विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण चरण-II : 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 42 करोड़ से अधिक प्रपत्र वितरित

13 Nov 2025 20:24:00

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चरण-II के अंतर्गत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुरुवार तक 42 करोड़ से अधिक मतदाता-विशिष्ट एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहे इस पुनरीक्षण चरण में अब तक कुल 50 करोड़ 99 लाख से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म मुद्रित किए गए हैं, जिनमें से 82.71 प्रतिशत प्रपत्र (42 करोड़ 18 लाख से अधिक) पात्र मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं।

आयोग के अनुसार, सबसे अधिक फॉर्म उत्तर प्रदेश (12.33 करोड़), तमिलनाडु (5.21 करोड़), गुजरात (4.79 करोड़) और राजस्थान (4.76 करोड़) में वितरित किए गए हैं। वहीं गोवा और लक्षद्वीप ने 100 प्रतिशत वितरण का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया है।

चरण-II में शामिल अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

आयोग के अनुसार देशभर में इस प्रक्रिया के लिए 5,33,000 से अधिक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) और 10,41,000 से अधिक बूथ स्तर अभिकर्ता (बीएलए) तैनात किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों को सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर पर और अधिक बीएलए नियुक्त करें, ताकि मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता को और सशक्त किया जा सके।

आयोग ने बताया कि एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण और सत्यापन के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है ताकि 2026 के आगामी निर्वाचन चक्र से पूर्व सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0