
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार तीन दिनों से चली आ रही बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी है।
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में निवेशक संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रगति पर नजर रखे हुए थे, जिससे दंडात्मक शुल्कों को वापस लिया जा सकता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.36 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 84,328.15 अंक पर आ गया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 35.25 अंक यानी 0.14 फीसदी फिसलकर 25,840.55 अंक पर आ गया। फिलहाल वित्तीय और आईटी शेयरों में गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी जारी रही। बीएसई का सेंसेक्स 595.19 यानी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 25,875.80 स्तर पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर