
वाशिंगटन, 13 नवंबर (हि.स.)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात एक 'फंडिंग' बिल पर हस्ताक्षर कर देश के इतिहास के सबसे लंबे सरकारी 'शटडाउन' को समाप्त कर दिया।
यह शटडाउन छह सप्ताह से अधिक समय चला, जिसमें लाखों संघीय कर्मचारियों को बिना वेतन के रहना पड़ा और कई सरकारी सेवाओं को ठप कर दिया गया।
ट्रंप ने इस प्रस्ताव के 'हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स' द्वारा पारित किए जाने के बाद 'ओवल ऑफिस' में आयाेजित एक समारोह के दाैरान इसपर हस्ताक्षर कर सहमति की मुहर लगा दी। हाउस ने बुधवार को इसे 220-210 के बहुमत से बिल पारित किया। सीनेट इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
ट्रंप ने हस्ताक्षर के बाद कहा, “यह समझौता अमेरिकी परिवारों के लिए राहत है। हम सरहदी सुरक्षा को मजबूत करेंगे और अर्थव्यवस्था को गति देंगे।” 1 यह बिल सरकार को 31 जनवरी 2025 तक फंडिंग प्रदान करता है, जिसमें राष्ट्रीय उद्यानों, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य आवश्यक सेवाओं को फिर से शुरू करने का प्रावधान है।
शटडाउन के दौरान आठ लाख से अधिक संघीय कर्मचारी छुट्टी पर थे, और इससे अनुमानित नुकसान 11 अरब डॉलर से अधिक का हुआ। यह शटडाउन सितंबर 2025 में उस समय शुरू हुआ था, जब डेमोक्रेट्स ने सरहदी दीवार फंडिंग पर असहमति जताई थी।
इस बीच डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने इसे “अमेरिकी लोगों की जीत” बताया, जबकि रिपब्लिकन स्पीकर माइक जॉनसन ने ट्रंप की भूमिका की सराहना की।
शटडाउन ने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), पर्यावरण संरक्षण एजेंसी(ईपीए) और अन्य एजेंसियों को प्रभावित किया, जिससे खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण निगरानी बाधित हुई। अब कर्मचारियों को अपना पुराना वेतन मिल सकेगा।हाल ही में सम्पन्न मेयर चुनावाें में मतदाताओंने इस शटडाउन के लिए ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी काे जिम्मेदार ठहराते हुए उसे करारा झटका दिया।इसी कारण डेमाेक्रेटस ने प्रमुख शहराें में जीत हासिल की। न्यूयार्क में जाेहरान मामदानी की जीत और फीनिक्स, आस्टिन जैसे शहराें में डेमाेक्रेट उम्मीदवाराें का दबदबा शटडाउन के कारण उपजी चिंताओं के कारण ही रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल