राज्यसभा के सभापति ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा की

13 Nov 2025 16:48:01
राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन, उपसभापति हरिवंश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में विचार-विमर्श करते हुए


नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव के साथ आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

बैठक में सत्र के दौरान सदन के सुचारू संचालन, कार्यसूची प्रबंधन और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। सभापति ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सत्र के दौरान सभी प्रशासनिक और तकनीकी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों ताकि सदन का कामकाज प्रभावी ढंग से चल सके।

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सत्र में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही को अधिक उत्पादक और सुव्यवस्थित बनाने के उपायों पर भी विचार किया गया।

उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र 01 से 19 दिसंबर तक चलेगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0