देश के सात राज्यों की आठ सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज

14 Nov 2025 04:58:01
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। देश के सात राज्यों जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजे भी आएंगे। आज ही बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना है।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, -जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होगी।

उपचुनाव में जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट सबसे अधिक चर्चा में रही। यहां उपचुनाव मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद कराया गया। 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दो सीटों गांदरबल और बडगाम से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने गांदरबल सीट बरकरार रखते हुए बडगाम से इस्तीफा दे दिया था। बडगाम से 20 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा महमूद, पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने सैयद मोहसिन पर दांव लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0