अल्कराज ने 2025 का समापन विश्व नंबर 1 के रूप में किया, एटीपी फाइनल्स में मुस्सेती को हराया

14 Nov 2025 09:10:01
जीत की खुशी मनाते स्पेन के कार्लोस अल्कराज


ट्यूरिन, 14 नवंबर (हि.स.)। स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने गुरुवार को लोरेन्जो मुस्सेती को 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और इसी के साथ 2025 का विश्व नंबर 1 के रूप में समाप्त करने का गौरव हासिल कर लिया। इस जीत ने उन्हें अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जानिक सिनर से आगे पहुंचा दिया।

इस सीजन दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाले 22 वर्षीय अल्कराज सोमवार को जारी होने वाली नई एटीपी रैंकिंग में सिनर से ऊपर रहेंगे। मुस्सेती के खिलाफ जीत ने उन्हें जिमी कॉनर्स ग्रुप में शीर्ष स्थान भी दिला दिया।

अल्कराज, जो इस सीजन अब तक 70 मैच जीत चुके हैं, शनिवार को सेमीफाइनल हार भी जाएं तो भी साल का समापन विश्व नंबर 1 के रूप में ही करेंगे।

हालांकि अल्कराज पहले खिताब की ओर मजबूती से बढ़ते नजर आ रहे हैं, और संकेत हैं कि एक बार फिर टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना इटली के सिनर से हो सकता है, जिन्होंने बुधवार को ब्योर्न बोर्ग ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

अल्कराज ने खुशी जताते हुए कहा, “मेरे लिए इसका बहुत बड़ा मतलब है। साल का नंबर 1 बनना हमेशा लक्ष्य होता है। साल की शुरुआत में मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं वहां पहुंच पाऊंगा, क्योंकि सिनर लगातार लगभग हर टूर्नामेंट जीत रहे थे। यह पूरे सीजन की मेहनत का नतीजा है। मैं अपनी टीम और खुद पर गर्व करता हूं।”

अल्कराज इस सीजन सिनर के खिलाफ पांच में से चार मुकाबले जीत चुके हैं, जिनमें दो ग्रैंड स्लैम फाइनल भी शामिल हैं। फ्रेंच ओपन में अल्कराज ने एक ऐतिहासिक मुकाबले में सिनर को हराकर खिताब बचाया, जबकि विंबलडन फाइनल में उन्हें इटालियन खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

इधर, मुस्सेती संघर्ष करते दिखे। विश्व नंबर 9 मुस्सेती को अंतिम क्षण में नोवाक जोकोविच के हटने के बाद फाइनल्स में जगह मिली थी, लेकिन थकान ने उनके खेल को प्रभावित किया। दूसरे सेट में वे पूरी तरह टूट गए।

मुस्सेती ने कहा, “मैं बहुत थक गया था। मुझे पता था कि पिछले कुछ महीनों और खासकर पिछले हफ्तों की कठिन लड़ाइयों से उबरना आसान नहीं होगा। आज मुझे चमत्कार की जरूरत थी।” वे यहां एथेंस फाइनल में जोकोविच से हारकर पहुंचे थे।

इसके साथ ही मुस्सेती का एटीपी फाइनल्स सफर खत्म हो गया है और वे अगले हफ्ते बोलोग्ना में होने वाले डेविस कप फाइनल 8 में भी शामिल नहीं होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0