एशियन आर्चरी चैंपियनशिप: धीरज और अंकिता ने जीता पहला खिताब, पुरुष टीम ने फाइनल में कोरिया को हराकर रचा इतिहास

14 Nov 2025 20:12:01
रिकर्व व्यक्तिगत पुरुष-महिला चैंपियन बी. धीरज (बाएं) और अंकिता भकत (दाएं)


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। ढाका में शुक्रवार को हुए एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कीं। पेरिस ओलंपियन बी. धीरज और अंकिता भावक पहले भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व तीरंदाज बने, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता।

महिला रिकर्व फाइनल में अंकिता ने कोरिया की पेरिस ओलंपिक पदक विजेता नाम सुह्योन को 7-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में धीरज ने अपने ही साथी राहुल को 6-2 से मात देते हुए स्वर्ण पर कब्जा किया।

पुरुष टीम ने शूट-ऑफ में हराया कोरिया

इससे पहले भारत की पुरुष रिकर्व टीम—यशदीप भोघे, अतनु दास और राहुल—ने रोमांचक शूट-ऑफ में कोरिया की टीम को 5-4 से हराते हुए स्वर्ण जीता।

मैच के शुरुआती दो सेट 56-56 की बराबरी पर रहे, जबकि तीसरे सेट में कोरिया 57-51 से आगे निकल गई। चौथे सेट में भारत ने 57-53 से जीत दर्ज कर मुकाबले को शूट-ऑफ तक पहुंचाया।

शूट-ऑफ में दोनों टीमों ने 29-29 का स्कोर बनाया, लेकिन भारत को सेंटर के सबसे करीब तीर रहने का फायदा मिला और गोल्ड अपने नाम किया।

मिक्स्ड टीम चौथे स्थान पर

मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में भारत (अंशिका कुमारी, यशदीप भोघे) को कोरिया की जोड़ी जांग मिनही और सियो मिंगी ने 6-0 से हराया। कोरिया ने लगातार तीन सेट 38-35, 38-37 और 39-34 से जीतकर भारत को पदक से दूर रखा।

भारत शीर्ष पर, 6 स्वर्ण जीते

कुल मिलाकर भारत और कोरिया ने 10-10 पदक जीते, लेकिन भारत छह स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि कोरिया केवल दो स्वर्ण ही हासिल कर सका। भारत ने रिकर्व और कम्पाउंड दोनों में पांच-पांच पदक अपने नाम किए।

परिणाम

रिकर्व (व्यक्तिगत)

पुरुष:

सेमीफाइनल: बी. धीरज ने जांग चैहवान (कोरिया) को 6-2 से हराया; राहुल ने सियो मिंगी को 6-0 से हराया।

फाइनल: बी. धीरज ने राहुल को 6-2 से हराया (28-28, 29-26, 28-28, 28-26)।

महिला:

सेमीफाइनल: अंकिता भावक ने दीपिका कुमारी को 6-5 (शूट-ऑफ 9*-9, सेंटर के करीब होने के आधार पर) से हराया; नाम सुह्योन ने संगीता को 6-0 से हराया।

फाइनल: अंकिता भावक ने नाम सुह्योन (कोरिया) को 7-3 से हराया (29-27, 26-26, 26-28, 29-28, 29-28)।

कांस्य: संगीता ने दीपिका कुमारी को 6-5 (शूट-ऑफ 10*-10) से हराया।

टीम (पुरुष):

स्वर्ण: भारत (यशदीप भोघे, अतनु दास, राहुल) ने कोरिया (सियो मिंगी, किम येचान, जांग जीहो) को 5-4 से हराया (56-56, 56-56, 51-57, 57-53, शूट-ऑफ 29*-29)।

मिक्स्ड टीम (कांस्य मुकाबला):

कोरिया (जांग मिनही, सियो मिंगी) ने भारत (अंशिका कुमारी, यशदीप भोघे) को 6-0 से हराया (38-35, 38-37, 39-34)।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0