एशियन आर्चरी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने कोरिया को हराकर जीता गोल्ड

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
भारतीय तीरंदाज अतनु दास


ढाका, 14 नवंबर (हि.स.)। भारत की पुरुष रिकर्व तिकड़ी ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में शुक्रवार को कोरिया को रोमांचक फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यशदीप भोगे, अतनु दास और राहुल की भारतीय टीम ने कोरिया के सियो मिंगी, किम येचान और जांग जीहो को शूट-ऑफ में मात देते हुए 5-4 से जीत दर्ज की।

मैच की शुरुआत बेहद कड़ी रही। पहले दो सेट 56-56 की बराबरी पर खत्म हुए। तीसरे सेट में भारत की चार 8, एक 9 और एक 10 की शूटिंग से कोरिया ने 57-51 से बढ़त लेते हुए स्कोर 4-2 कर लिया।

चौथा सेट बराबरी पर रहने से भी कोरिया लगातार सातवीं बार गोल्ड जीत सकता था, लेकिन दो खराब तीर—एक 7 और एक 8 ने मैच का रुख बदल दिया। कोरिया 53 का स्कोर ही बना सका, जबकि भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 अंक जुटाए और मुकाबला शूट-ऑफ तक पहुंचाया।

शूट-ऑफ में दोनों टीमों ने दो 10 और एक 9 के साथ 29-29 का स्कोर बनाया, लेकिन भारत को जीत मिली क्योंकि उसका तीर केंद्र के सबसे करीब लगा था।

मिक्स्ड टीम में चौथे स्थान पर रहा भारत

मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कोरिया के जांग मिनही और सियो मिंगी के हाथों ब्रॉन्ज मैच में 0-3 की हार झेलनी पड़ी। कोरियाई जोड़ी ने पहला सेट 38-35 से जीता, दूसरा 38-37 से बचाया और तीसरे में 39-34 से दबदबा दिखाया।

सेमीफाइनल में भारतीय तीरंदाजों की चुनौती

महिला रिकर्व इंडिविजुअल के सेमीफाइनल में अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और संगीता आज निशाना साधेंगी। वहीं पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग में बी. धीरज और राहुल अंतिम-चार मुकाबलों में उतरेंगे।

कुल 6 पदक भारत की झोली में

अब तक भारत ने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में कुल छह पदक- चार स्वर्ण और दो रजत अपने नाम किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags