नूआपडा उप चुनाव : भाजपा के जय ढोलाकिया 83,748 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

14 Nov 2025 17:51:00

भुवनेश्वर, 14 नवंबर (हि.स.)। ओडिशा में पहली बार सरकार गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है। पार्टी उम्मीदवार जय ढोलाकिया ने 83,748 वोटों के प्रचंड अंतर से जीत हासिल करते हुए यह सीट भाजपा के खाते में पक्की कर दी। उन्हें कुल 1,23,869 वोट प्राप्त हुए । यह वही सीट है जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनके दिवंगत पिता राजेन्द्र ढोलाकिया करते थे।

उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र ढोलाकिया ने पिछला चुनाव बीजेडी टिकट पर जीता था।

इस उपचुनाव में बीजेडी के लिए बड़ा झटका देखने को मिला। 2024 में सीट पर कब्जा रखने वाली पार्टी इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गई। बीजेडी उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया केवल 38,408 वोट ही हासिल कर सकीं। कांग्रेस के उम्मीदवार घासीराम माझी को कुल 40,121 वोट प्राप्त हुए । माझी 2024 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मजबूत प्रदर्शन कर चुके थे ।

जीत के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जय ढोलाकिया ने कहा कि मैं आज शाम भुवनेश्वर जाकर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से मिलूंगा। शनिवार सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी में दर्शन करने भी जाउंगा ।

नुआपाड़ा उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें नौ निर्दलीय शामिल थे। 11 नवंबर को हुए मतदान में 83.45 प्रतिशत की उत्साहजनक मतदान दर दर्ज की गई थी ।

यह उपचुनाव 8 सितंबर को दिवंगत विधायक राजेन्द्र ढोलाकिया के निधन के बाद सीट रिक्त होने के कारण कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Powered By Sangraha 9.0