
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी सब्सिडी में धोखाधड़ी के एक मामले में 2009 से फरार चल रहे आरोपित टोनीय लंगकम को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से पकड़ा गया और बाद में गुवाहाटी की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई के अनुसार, मामला राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी), गुवाहाटी की उस योजना से जुड़ा है, जिसमें “उत्पादन और उत्तर कटाई प्रबंधन के माध्यम से वाणिज्यिक बागवानी का विकास” के लिए सरकारी सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत लोहित, लोअर दिबांग वैली और ईस्ट सियांग जिलों के लोगों के नाम पर 173 फर्जी आवेदन दाखिल किए गए थे। सीबीआई ने 30 अप्रैल 2007 को प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर यह मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि ये सभी आवेदन और सहायक दस्तावेज गुवाहाटी में आरोपित तारिक तोलम के घर पर तैयार किए गए थे। इस काम में स्थानीय युवाओं की मदद ली गई थी और यह पूरी प्रक्रिया टोनीय लंगकम तथा उसके सहयोगियों की देखरेख में की गई थी, ताकि सरकारी सब्सिडी को अवैध रूप से हासिल किया जा सके। सीबीआई ने इस मामले में 21 दिसम्बर 2009 को आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसके बाद टोनीय लंगकम फरार हो गया था।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर