
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली स्थित इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आईटीडीसी) के इंजीनियरिंग एवं वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश महाजन और सहायक प्रबंधक सतीश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
सीबीआई के अनुसार, आरोप है कि उन्होंने लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली। सीबीआई ने बताया कि एजेंसी ने इस मामले को 12 नवंबर को दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि सहायक प्रबंधक ने लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद 40 हजार रुपये पर सहमति बनी। सीबीआई ने उसी दिन जाल बिछाकर दोनों आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपितों के खिलाफ जांच जारी है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर