सीबीआई ने फरार आरोपित जगदीश पुनेठा का यूएई से प्रत्यर्पण कराया

14 Nov 2025 11:20:01
वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल की मदद से उत्तराखंड के वांछित आरोपित जगदीश पुनेठा का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पण कराया। पुनेठा को गुरुवार को नई दिल्ली लाया गया।

एजेंसी के अनुसार, पुनेठा के खिलाफ पिथौरागढ़ थाने में साल 2021 की एफआईआर दर्ज है, जिसमें उसके ऊपर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। घटना के बाद वह यूएई भाग गया था। उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इसी साल 6 मई को उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी कराया था।

आरोपित को लेकर उत्तराखंड पुलिस टीम 13 नवंबर को यूएई से नई दिल्ली पहुंची।

उल्लेखनीय है कि देश में सीबीआई, इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में भारतपोल मंच के जरिए वैश्विक एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। इंटरपोल विभिन्न चैनलों की मदद से पिछले कुछ वर्षों में 150 से अधिक वांछित अपराधियों का प्रत्यर्पण किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0