ईडी की कोकीन तस्करी मामले में दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में छापेमारी

14 Nov 2025 14:11:00
ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 14 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 82.53 किलोग्राम कोकीन की तस्करी के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के जयपुर में पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी इन शहरों में कम से कम पांच ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी ले रही है। ईडी की कई टीमें स्थानीय पुलिस इकाइयों के साथ समन्वय में सुबह करीब सात बजे छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई भारत में उच्च-मूल्य वाली कोकीन की खेप भेजने के लिए ज़िम्मेदार एक संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ नेटवर्क की चल रही जांच का हिस्सा है। ईडी की ये ताजा कार्रवाई हाल के महीनों में देश भर में कई हाई-प्रोफाइल मादक पदार्थों की रोकथाम के बीच हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0