
मॉस्को, 14 नवंबर (हि.स.) रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने घोषणा की है कि उसने यूक्रेनी खुफिया एजेंसी द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लंबे समय से आध्यात्मिक सलाहकार रहे मेट्रोपॉलिटन तिखोन (जॉर्जी शेवकुनोव) की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है।
एफएसबी ने हाल ही में यह जानकारी दी।
उसके अनुसार, यह साजिश अमेरिका के साथ जारी शांति वार्ताओं को पटरी से उतारने का प्रयास था, ताकि रूस उनसे पीछे हट जाए। मेट्रोपॉलिटन तिखोन, मॉस्को के स्रेतेंस्की मठ के मठाधीश और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख चेहरे हैं।
एफएसबी ने दावा किया कि तिखोन के निजी सहायक डेनिस पोपोविच और एक पादरी निकिता इवानकोविच को यूक्रेनी विशेष सेवाओं ने 'भर्ती' किया था। उन्हें मठ के परिसर में एक अत्यधिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) रखने का निर्देश दिया गया था। एफएसबी ने कहा कि “यूक्रेनी शासन” को उम्मीद थी कि सफल 'हमले' से रूस की तरफ से कड़ी जवाबी प्रतिक्रिया हाेगी, जिससे उसकी अमेरिका के साथ निकटता की कोशिशें रुक जाएंगी।
एफएसबी ने बताया कि इस बाबत 11 नवंबर को मॉस्को, पस्कोव क्षेत्र और क्रीमिया में छापेमारी की गई। एफएसबी ने कथित संदिग्धों का वीडियो जारी किया है लेकिन यूक्रेनी खुफिया एजेंसियाें से इनके सीधे संबंध साबित करने वाला कोई ठोस सबूत अभी नहीं मिला है। इस बाबत अभी और विवरण नहीं दिया गया है।
गाैरतलब हे कि चर्च ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को “पवित्र युद्ध” बताकर क्रेमलिन का समर्थन किया है।
इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवाद एजेंसी 'तास' को बताया कि रूस ने इस साजिश को अमेरिका के साथ नहीं उठाया है।
इस सिलसिले में यूक्रेन ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस साल रूस ने यूक्रेनी साजिशों के 12 से अधिक मामलों को विफल करने का दावा किया है, जबकि यूक्रेन ने कीव में रूस की ऐसी ही काेशिशाें काे नाकाम करने का दावा किया है।
---------------हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया