देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर घटकर 687 अरब डॉलर पर

14 Nov 2025 19:39:00
विदेशी मुद्रा भंडार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


मुंबई, 14 नवंबर (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर झटका लगने वाली खबर है। पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी मद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.69 अरब डॉलर घटकर 687.03 अरब डॉलर रहा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 7 नवंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 687.03 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.62 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर रह गया था। आंकड़ों के अनुसार 7 नवंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.45 अरब डॉलर घटकर 562.14 अरब डॉलर रह गईं। आरबीआई ने बताया कि इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 19.5 करोड़ डॉलर घटकर 101.53 अरब डॉलर रहा।

इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 5.1 करोड़ डॉलर घटकर 18.59 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित भंडार 4.77 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0