एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित

14 Nov 2025 14:19:00
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम


- हॉकी इंडिया ने टीम की कमान डिफेंडर और ड्रैगफ्लिकर रोहित को सौंपी

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप तमिलनाडु 2025 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।

भारतीय टीम के कोच पूर्व भारतीय गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश कोच हैं। पूल बी में शामिल भारतीय टीम का मुकाबला चिली, स्विट्ज़रलैंड और ओमान से होगा। ओमान की टीम पाकिस्तान की जगह शामिल हुई है। टीम की कमान डिफेंडर और ड्रैगफ्लिकर रोहित को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में मलेशिया में खेले गए सुल्तान ऑफ जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां भारत ने रजत पदक जीता था। गोलकीपर के रूप में बिक्रमजीत सिंह और प्रिंसदीप सिंह को टीम में जगह मिली है।

रक्षा पंक्ति में कप्तान रोहित के साथ अनुभवी अमीर अली (पिछले जूनियर विश्व कप का हिस्सा), अनमोल एक्का, तालेम प्रियोबार्ता, सुनील पलक्षप्पा बेन्नूर और अनुभवी शारदानंद तिवारी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। मिडफील्ड में अंकित पाल, अडरोहित एक्का, थौनाोजम इंगलेम्बा लुवांग, मनमीत सिंह और रोसन कुजुर को शामिल किया गया है। वहीं फॉरवर्ड लाइन की जिम्मेदारी सौरभ आनंद कुशवाहा, अर्शदीप सिंह, अजीत यादव, दिलराज सिंह और गुरजोत सिंह (जिन्होंने पिछले वर्ष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सीनियर डेब्यू किया था) संभालेंगे।

रवनीत सिंह और रोहित कुल्लू को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है। दुर्भाग्य से, भारत को अपने स्टार स्ट्राइकर अराइजित सिंह हुंदल की कमी खलेगी, जो कंधे की चोट के कारण इस विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कोच पी.आर. श्रीजेश ने टीम को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमने एक अनुभवी और परखी हुई टीम का चयन किया है। इन खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अच्छा अनुभव है। चयन का मुख्य आधार उनकी फिटनेस, कौशल और टीमवर्क के साथ-साथ दबाव में प्रदर्शन करने की मानसिक क्षमता रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमने जूनियर विश्व कप की तैयारी में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, साथ ही सीनियर टीम के साथ भी नियमित मैच खेले, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हमारा लक्ष्य घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करना है।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

गोलकीपर्स: बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसदीप सिंह।

डिफेंडर: रोहित (कप्तान), तालेम प्रियोबार्ता, अनमोल एक्का, अमीर अली, सुनील पलक्षप्पा बेन्नूर, शारदानंद तिवारी।

मिडफील्डर: अंकित पाल, थौनाोजम इंगलेम्बा लुवांग, अडरोहित एक्का, रोसन कुजुर, मनमीत सिंह, गुरजोत सिंह।

फॉरवर्ड्स: अर्शदीप सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, अजीत यादव, दिलराज सिंह।

अतिरिक्त खिलाड़ी: रवनीत सिंह, रोहित कुल्लू।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0