जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्‍य सेन ने लो कियान यू को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

14 Nov 2025 20:29:00
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन


कुमामोटो सिटी, 14 नवंबर (हि.स.)।

भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्‍य सेन ने पूर्व विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लो कियान यू पर शानदार जीत दर्ज करते हुए जापान मास्टर्स 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त सेन ने दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी को 21-13, 21-17 से मात्र 39 मिनट में पराजित किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सेन ने इस जीत के साथ लो कियान यू के खिलाफ अपने करियर रिकॉर्ड को 10 में सात जीत तक पहुंचा दिया। विश्व नंबर 15 सेन, जो सितंबर में हांगकांग ओपन के उपविजेता रहे थे, अब सेमीफाइनल में जापान के छठे वरीय खिलाड़ी और विश्व नंबर 13 केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे।

मुकाबले में सेन ने शानदार ऑल-राउंड नियंत्रण दिखाया, जबकि लो लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। पहला गेम 4-4 की बराबरी के बाद सेन ने बढ़त बनानी शुरू की और इंटरवल तक 11-8 से आगे रहे। ब्रेक के बाद लगातार छह अंक हासिल करते हुए वे 18-9 की मजबूत बढ़त पर पहुंचे और गेम आसानी से जीत लिया।

दूसरे गेम में लो कियान यू ने बेहतर प्रतिरोध दिखाया और स्कोर 9-9 तक बराबरी पर रखा, लेकिन सेन ने अपने जोरदार खेल से 15-9 की बढ़त बना ली। हालांकि लो ने अंतर घटाकर 17-18 तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सेन ने शांत रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0