


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित भारतीय संस्कृति, व्यापार, नवाचार और वैश्विक सहभागिता के अद्वितीय मंच 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला ‘आईआईटीएफ-2025’ का उद्घाटन किया।
जितिन प्रसाद ने आईआईटीएफ-2025 उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि भारत मंडपम में अयोजित यह कार्यक्रम बताता है कि भारत का दुनिया में डंका बज रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश आज उद्योग-अनुकूल नीतियों, सुदृढ़ शासन, समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों और विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के बल पर विश्व के सर्वाधिक आशाजनक निवेश स्थलों में से एक के रूप में उभर रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग ने कहा कि इसी कारण से इस बार का आईआईटीएफ पहले से अधिक विस्तृत और बेहतर हुआ है, जहां संपूर्ण विश्व के प्रतिभागी अपने उत्तम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां एमएसएमई की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी…और लोगों से जुड़ाव भी ये सभी इस मेले में देखने को मिलेगा। प्रसाद ने कहा कि सेमी कंडक्टर जैसे भारत की ट्रेड स्टोरी भी है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत यही दर्शाता है कि सभी लोगों को साथ लेकर चलना है...चाहे वह छोटा व्यापारी हो या बड़ा।
उन्होंने कहा कि आप सभी से इस उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह है। जितिन प्रसाद ने कहा कि पहली बार गूगल नेविगेशन लॉजिस्टिक्स और विभिन्न स्टालों के भारत मंडपम ऐप जैसी ग्राउंड प्रस्तुति ने हमारे व्यापार के लिए अनुभव को मूड और उत्पादक बनाने के लिए काम किया है, यह समझते हुए कि व्यापार मेला भी केवल वाणिज्यिक यात्रा नोट बनाता है। आइए मिलकर अपने देश की समृद्धि और विविधता का जश्न मनाएं।
इससे पहले भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार नितिन कुमार यादव ने कहा कि नए भारत के आत्मविश्वास और क्षमता ने जी-20 बैठकों, प्रधानमंत्रियों के कार्यक्रमों, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, विशेष एवं औपचारिक आयोजनों, फैशन शो और व्यापक उत्पाद लॉन्च का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। यह भारत के निर्माण का एक जीवंत और विविधतापूर्ण चित्रण है। इसमें 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ भारत सहित विभिन्न देशों की विदेशी भागीदारी भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इस मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा किया गया है। इसके आयोजन में इस साल के भागीदार राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार हैं। इस बार झारखंड 'फोकस स्टेट' है। इसके अलावा राज्य दिवस समारोह, सम्मेलन, कार्यशालाएं, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। आईआईटीएफ-2025 14-18 नवंबर तक है, जबकि सामान्य दिनों के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 19-27 नवंबर तक चलेगा, जिसका समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक (आम जनता के लिए) है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर