कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमटी, जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट

14 Nov 2025 15:17:01
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह


कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां ईडन गार्डन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 159 रन पर समेत दो। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 5 विकेट झटके।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एडन मार्करम और रियान रिकल्टन ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े, बुमराह ने रिकल्टन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रिकल्टन ने 23 रन बनाए। इसके बाद बुमराह ने मार्करम (31) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 159 के कुल स्कोर पर बुमराह ने केशव महाराज (00) को एलबीडब्ल्यू कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का अंत किया और मैच में अपना पांचवां विकेट लिया।

बुमराह के अलावा के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सर्वाधिक 31 और मूल्डर और टोनी डी जॉर्जी ने 24-24 रन बनाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0