जम्मू-कश्मीर उपचुनाव : बडगाम में पीडीपी और नगरोटा सीट पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया

14 Nov 2025 15:28:01

- बडगाम में पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर ने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराया

श्रीनगर, 14 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बडगाम सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरोटा सीट पर कब्जा जमाया।

बडगाम में पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के आगा सैयद महमूद को 4,186 से अधिक मतों की बढ़त के साथ हराया। उपचुनावों में सबसे प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में से एक इस निर्वाचन क्षेत्र में 17 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें अपनी पार्टी और अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रतिनिधि शामिल थे। पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने कहा कि लोगों ने बदलाव और जवाबदेही के लिए मतदान किया है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बडगाम में जीत का जश्न मनाया।

नगरोटा में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के हर्ष देव सिंह को 21 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। एनसी उम्मीदवार शमीम बेगम लगभग 10 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा ने 31 अक्टूबर, 2024 को अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया। उनकी जीत जम्मू क्षेत्र में भाजपा की निरंतर उपस्थिति का प्रतीक है।

बडगाम उपचुनाव मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ, जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में गांदरबल और बडगाम दोनों सीटें जीती थीं और गांदरबल का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया था। नगरोटा उपचुनाव देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0