बिहार की जनता ने काम और प्रगति के नाम पर वोट दिया: नितिन गडकरी

14 Nov 2025 21:33:00
नीतिन गाड़करी


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की एकतरफा जीत पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे जनता द्वारा विकास कार्यों पर दर्ज की गई ऐतिहासिक मुहर बताया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद की राजनीति को खारिज करते हुए डबल इंजन सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है।

गडकरी ने कहा कि बिहार में सड़क, पानी, बिजली, उद्योग और समग्र विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता ने सराहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह का समर्थन बिहार की जनता ने एनडीए को दिया है, वह अभूतपूर्व है और यह जीत बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। गडकरी ने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जीत के लिए धन्यवाद दिया।

इसके अलावा, नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट में भी एनडीए की भारी जीत को “चहुंमुखी विकास पर जनता की मुहर” बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैसवाल को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास के पक्ष में निर्णय लिया है और एनडीए सरकार के कार्यों को पुनः समर्थन दिया है।

गडकरी ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी और विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0