
डेहरी आन सोन, 14 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) प्रमुख तथा राज्य सभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए बिहार की जनता के लिए आभार जताया हैl उन्होंने खासकर सासाराम विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी की उन्होने जाति धर्म से ऊपर उठकर उनकी पत्नी रा लो मो प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा को जीत दिलाईl
उन्होने कहा कि यह जीत बिहार की जनता द्वारा डबल इंजन सरकार के कार्यों पर लगाई गई मोहर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं एनडीए के घटक दलों के बीच मजबूत एक जुटता को जनता के द्वारा दिया गया आशीर्वाद हैl उन्होने कहा कि इस जीत में एनडीए के सभी कार्यकर्ता बराबर के हकदार हैं lसभी को दिल से बधाई l मौके पर दिनारा के रालोमो के नवनिर्वाचित विधायक आलोक सिंह भी मौजूद थेl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा