कीव, 14 नवंबर (हि.स.)। रूस के शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमलाें में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 26 से अधिक घायल हो गए।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे “ दुश्मन का एक बड़ा भारी हमला” करार देते हुए कहा है कि हमले में आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। हालांकि कई मिसाइलें मार गिराईं गई हैं।
मीडिया खबराें के अनुसार, हमलाें में शहर के कई जिलाें में इमारते ध्वस्त हुई हैं जिसके कारण कम से कम चार लाेगाें के मारे जाने की खबर है।हमलाें में घायल कम से कम 27 लाेगाें काे अपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पतालाें में भर्ती कराया गया है।
इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक समूचे देश पर कम से कम 430 ड्राेनाें और 18 मिसाइलाें से हमला किया गया जिसका प्रमुख निशाना राजधानी कीव थी।
उन्हाेंने टेलीग्राम पर अपने एक संदेश मेंकहा , यह एक बेहद नपातुला आक्रमण था जाें लाेगाें और आम नागरिकाें काे अधिकतम नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था। उन्हाेंने कहा कि हमले में अजरबैजान के दूतावास काे क्षति पहुंची है।
कीव के मेयर विटाली क्लित्स्को ने बताया कि शहर के बीचाेबीच विस्फोट हुए , और एक गर्भवती महिला सहित कई नागरिक घायल हुए। बचाव दल मलबे हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। हमलाें के कारण णाहर में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।
यह हमला रूस-यूक्रेन संघर्ष के 1000वें दिन के करीब आया, जहां यूक्रेन संसाधनों की कमी से जूझ रहा है।
उधर यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि कई रूसी ड्रोन मार गिराए गए हैं, लेकिन कीव में नागरिक क्षेत्र निशाना बने हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल