देश की पहली ‘स्लीपर वंदे भारत ट्रेन’ 130 की रफ्तार से गुजरात में दौड़ी

14 Nov 2025 22:49:00
देश की पहली ‘स्लीपर वंदे भारत ट्रेन’


- अहमदाबाद–मुंबई के बीच 14 नवंबर को सफल ट्रायल रन पूरा

अहमदाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुक्रवार को ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। सुबह अहमदाबाद से रवाना हुई यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और रास्ते में वडोदरा–सूरत सहित विभिन्न स्टेशनों पर लोगों ने इसकी एक झलक देखी।

16 कोच, अपग्रेडेड बोगियां और वंदे भारत से भी अधिक सुविधाएं

इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं जिनकी बोगियों में विशेष तकनीकी सुधार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मौजूदा वंदे भारत से भी अधिक उन्नत सुविधाओं से लैस होगी।

ट्रेन के शुरू होने के बाद अहमदाबाद से मुंबई का सफर केवल 5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

अहमदाबाद से 9:20 पर चली और 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंची

ट्रायल के दौरान ट्रेन सुबह 9:20 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई और केवल दो घंटे में 11:20 बजे सूरत पहुंच गई।

इसके बाद ट्रेन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंची।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 130 किमी/घंटा की इस ट्रायल स्पीड को पूरी तरह संतोषजनक पाया गया।

RDSO की टीम ने की डेटा, सेंसर और सुरक्षा उपकरणों की जांच

ट्रायल में रेलवे के मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, टेलिकॉम विभागों की टीम शामिल रही।

इस दौरान निम्न परीक्षण किए गए:

डेटा रिकॉर्डिंग

सेंसर टेस्टिंग

सुरक्षा उपकरणों की जांच

स्थिरता और गति के मानकों का निरीक्षण

अहमदाबाद और ICF की संयुक्त टीम ने पूरे रूट की तकनीकी गहन मॉनिटरिंग की।

ट्रायल में 50 से अधिक तकनीकी बिंदुओं पर नजर-विनी्त अभिषेक

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रायल के दौरान लगभग 50 अलग-अलग तकनीकी पैरामीटरों पर विशेष ध्यान दिया गया।

जहां भी कोई कमी दिखाई देती है, उसे सुधारकर अगली प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

15–16 नवंबर को COCR ट्रायल रन

14 नवंबर की सफलता के बाद

15 नवंबर → अहमदाबाद–वडोदरा–मुंबई सेंट्रल (130 किमी/घंटा) COCR ट्रायल

16 नवंबर → मुंबई–वडोदरा–अहमदाबाद वापसी COCR ट्रायल

इस दौरान RDSO की पूरी टीम और सभी तकनीकी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ट्रायल में कोई बाधा न आए, इसके लिए विशेष इंतजाम

रेलवे ने निर्देश दिया है कि पूरे रूट पर

आरामगृह, बिजली, रिकॉर्डिंग स्टेशन, सुरक्षा, पानी

सहित सभी सुविधाएं 100% तैयार रहें ताकि ट्रायल कार्य में कोई व्यवधान न आए।

पहली ट्रायल 180 किमी/घंटा की रफ्तार से कोटा–नागदा सेक्शन में हुई थी

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक कुछ दिनों पहले

सवाई माधोपुर–कोटा–नागदा सेक्शन में ट्रायल रन के दौरान 180 किमी/घंटा की गति पर सफल पाया गया था।

आज हुआ अहमदाबाद–मुंबई ट्रायल दूसरा सफल परीक्षण है।

ट्रेन की खूबियां — BEML द्वारा निर्मित, स्टील बॉडी, 160 किमी/घंटा डिज़ाइन स्पीड

BEML द्वारा निर्मित

उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील की बॉडी

160 किमी/घंटा डिज़ाइन स्पीड

अपग्रेडेड टॉयलेट और आधुनिक सुविधाएं

कम कंपन और कम शोर के लिए विशेष व्हील–ट्रैक डिजाइन

मेन्टेनेंस स्टाफ के लिए अलग केबिन

नई कप्लर तकनीक जिससे वजन कम और मजबूती अधिक

यह दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में शामिल होगी-अश्विनी वैष्णव

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भारत की ही नहीं, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनों में शामिल होगी।

नई कप्लर टेक्नोलॉजी, हल्का वजन, बेहतरीन स्थिरता और उन्नत सुरक्षा फीचर्स इस ट्रेन को भविष्य का प्रीमियम विकल्प बनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0