
श्रावस्ती, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार को एक बंद कमरे में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। प्रथमदृष्टतया पुलिस जांच में युवक ने ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौक पर पहुंच निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि इकौना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर बनकट ग्राम पंचायत के मजरा लियाकत पुरवा गांव में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव एक बंद कमरे में मिले हैं। मृतकों की पहचान रोज अली (32) उनकी पत्नी शहनाज (30) और उनके तीन बच्चे गुलनाज (11), तबस्सुम (10) और मोइन (डेढ़ साल) के रूप में हुई। उनके शव बेडरूम में मृत पाए गए।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आज सुबह जब परिवार का कोई भी सदस्य कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां जैतुना उन्हें जगाने के लिए पहुंची। कई बार आवाज देने के बावजूद भीतर से दरवाजा नहीं खुला। इस पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा ताेड़कर कमरे के भीतर पहुंचे तो रोज अली का शव फंदे पर लटका था और बिस्तर पर उसकी पत्नी और बच्चों के शव पड़े थे। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टतया जांच में पाया कि युवक ने पहले पत्नी और बच्चों की गला घोंटकर या फिर मुंह दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से यह भी जानकारी मिली है कि महिला मायके जाने की जिद्द कर रही थी, हो सकता है कि इसी वजह से यह घटना घटित हुई हाे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक