अमेरिका सेना वेनेज़ुएला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में, ट्रंप को रणनीति से अवगत कराया

14 Nov 2025 09:27:00
अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ (मध्य में)। फोटो - इंटरनेट मीडिया


वाशिंगटन, 14 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी सेना वेनेज़ुएला में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वेनेज़ुएला में संभावित अभियानों के नए विकल्पों से अवगत कराया है। इनमें जमीन पर हमले भी शामिल हैं। इस संबंध में व्हाइट हाउस में कई उच्चस्तरीय बैठकें हुई हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बैठकों में युद्ध सचिव पीट हेगसेथ, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को इस संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की। सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को वेनेज़ुएला में संभावित अभियानों की रूप-रेखा बताई। साथ ही जरूरत पड़ने पर जमीन पर हमले की योजना से परिचित कराया। युद्ध सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी योजना साझा की। हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ताओं ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। पेंटागन के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। संभावित सैन्य अभियान की योजना अमेरिकी खुफिया अधिकारियों की मदद से तैयार की गई है। विदेश यात्रा पर होने की वजह से राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड व्हाइट हाउस की बैठकों में शामिल नहीं हुईं। विदेशमंत्री मार्को रुबियो विदेश मंत्रियों के जी-7 शिखर सम्मेलन में हिससा लेने के लिए कनाडा में थे।

इस सप्ताह की शुरुआत में यूएसएस गेराल्ड फोर्ड वाहक स्ट्राइक समूह ने अमेरिकी दक्षिणी कमान के कार्यक्षेत्र में प्रवेश किया। दक्षिणी कमान कैरिबियन और दक्षिण अमेरिका में अभियानों के लिए प्राथमिक लड़ाकू इकाई है। फोर्ड इस क्षेत्र में पहले से मौजूद विध्वंसक, युद्धक विमानों और विशेष अभियान उपकरणों के बेड़े में शामिल हो गया है।

पिछले दो महीनों में अमेरिकी सेना ने कम से कम 21 जहाजों पर हमले किए हैं। इन पर दक्षिण अमेरिका से अमेरिका में ड्रग्स ले जाने का आरोप है। अक्टूबर के अंत में एक अभियान में दो नावों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कम से कम 80 तस्कर कथित तौर पर मारे गए हैं। दो तस्करों को पकड़कर उन्हें उनके गृह देश इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेज दिया गया।

इंडियाना के फोर्ट वेन में बुधवार को रक्षा शिखर सम्मेलन में हेगसेथ ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की आक्रामक कार्रवाई का मुद्दा उठाया। हेगसेथ ने कहा, विदेशी आतंकवादी संगठनों को सलाह है कि किसी नाव में न चढ़ें। अगर अमेरिकी लोगों को जहर देने के लिए ड्रग्स की तस्करी की गई बहुत बुरा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0