बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड विजय प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है : रामदास आठवले

14 Nov 2025 20:16:01
केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह विजय विश्व के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, निरंतर परिश्रम और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के रणनीतिक मार्गदर्शन, संगठनात्मक कौशल और निरंतर परिश्रम ने इस ऐतिहासिक सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रामदास आठवले ने कहा कि यह जनादेश जनता के विश्वास, विकास और सुशासन की जीत है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। नीतीश कुमार के अनुभव ने बिहार को नई ऊचाइयों तक पहुंचाया है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले जी ने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की नीतियां और जनहितकारी कार्य सीधे तौर पर जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी राज्य के सर्वांगीण विकास, युवाओं के सशक्तिकरण, महिलाओं की प्रगति और सामाजिक न्याय के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास , स्थिरता, सामाजिक न्याय की राह पर अग्रसर राज्य की यात्रा निरंतर जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0