
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच जारी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच का दायरा तेजी से बढ़ाते हुए पुलिस ने यूनिवर्सिटी के विरुद्ध दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। एक धोखाधड़ी और दूसरी फर्जीवाड़े के आरोपों में है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरी कार्रवाई तब और अहम हो जाती है जब यह सामने आया कि शिकायत सीधे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दर्ज कराई गई है। यूजीसी और एनएएसी की समीक्षा टीमों ने अपनी रिपोर्ट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि की थी।
सूत्रों के अनुसार पहली एफआईआर सेक्शन 12 के उल्लंघन से जुड़ी है जबकि दूसरी यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता के कथित फर्जी दावों से संबंधित है। क्राइम ब्रांच ने आज कार्रवाई को और तेज करते हुए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली के ओखला स्थित ऑफिस पर दबिश दी। टीम ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को औपचारिक नोटिस जारी किया और कई अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध कराने को कहा।
इसके अलावा रिकॉर्ड में विश्वविद्यालय की मान्यता से जुड़ी फाइलें, संबंधित पत्राचार और आंतरिक प्रशासनिक दस्तावेज मांगे। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी जैसे अपराध गंभीर श्रेणी में आते हैं। खासकर तब जब मामला किसी शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा हो। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी