बांग्लादेश में अवैध वीओआईपी केंद्र पर छापा, दो चीनी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

15 Nov 2025 15:22:01
गिरफ्तार चीनी नागरिक


ढाका, 15 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में रामगढ़ थाना पुलिस ने दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध वायस ओवर इंटरनेट प्राेटाेकाॅल (वीओआईपी) संचालन का भंडाफोड़ किया। इसमें दो चीनी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर 14 नवम्बर की रात लगभग 8:45 बजे रामगढ़ नगर के वार्ड संख्या चार स्थित खान कॉम्प्लेक्स के चौथे तल पर बने एक कमरे में यह छापेमारी की गई।

एक बयान में बताया गया है अधिकारियों को मौके पर सीम बॉक्स और कई नेटवर्क उपकरणों के माध्यम से संचालित अवैध कॉल रूटिंग केंद्र के स्पष्ट प्रमाण मिले। इस दौरान दो चीनी नागरिकों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए विदेशी नागरिकों में जियांग छेंगतोंग (33 वर्ष, पासपोर्ट संख्या EK1378738) तथा तांग तोंगवु (32 वर्ष, पासपोर्ट संख्या EH2768724) शामिल हैं। दोनों वर्तमान में चटगांव शहर के उत्तर खुलशी क्षेत्र में रह रहे थे। ये दोनों चीन के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपित मो. आसिफ उद्दीन (25 वर्ष), चटगांव के फकीराखली का रहने वाला है।

छापेमारी के दौरान 31 पोर्ट वाले पांच सीम बॉक्स, 256 पोर्ट वाला एक सीम बॉक्स, छह मल्टी सर्विस राउटर पैनल, छह पावर पैनल, एक एनवीआर, एक पीओई स्विच, एक ओएनयू, एक वाईफाई राउटर, विभिन्न एंटिना, केबल और अन्य तकनीकी सामग्री बरामद की गई।

अधिकारियों के अनुसार, इन उपकरणों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कॉल को अवैध रूप से स्थानीय नेटवर्क पर मोड़ने में किया जा रहा था, जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही थी।

बाद में दूरसंचार प्रवर्तन निदेशालय के उप-सहायक निदेशक मोशर्रफ हुसैन की शिकायत पर 15 नवम्बर काे संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। -------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0