खेल हमें जीवन में व्यवहारिक पक्ष की समझ देता है : अनिल जैन

15 Nov 2025 20:51:01
अतिथिगण एवं खिलाड़ी


-खेल प्रतिस्पर्धा में गुरूकुल मांटेसरी ओवरऑल रहा चैम्पियन

प्रयागराज, 15 नवंबर (हि.स.)। फाफामऊ स्थित गुरूकुल मांटेसरी स्कूल में प्रतिस्पर्धा 2025 के आयोजन के मुख्य अतिथि सीबीएसई के आरओ अनिल कुमार जैन और विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने शनिवार को प्रतिस्पर्धा का शुभारम्भ किया। अनिल कुमार जैन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अनिल कुमार जैन ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। खेल भी हमारे जीवन को एक नई दिशा दे सकता है। उन्होंने कहा कि आज कई खिलाड़ी भारत का नाम विश्व पटल पर अपनी योग्यता की आभा बिखेर रहें है। खेल हमें जीवन में व्यवहारिक पक्ष की समझ देता है।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष कुमार अर्जुन अवार्डी (जिमनास्ट) थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गुरूकुल मॉण्टेसरी स्कूल चैम्पियन रहा, जबकि दूसरे स्थान पर गंगा गुरूकुलम और तीसरे स्थान पर पतंजलि ऋषिकुल था।

खेलों में वॉलीबाल अंडर-15 (बालिका) विजेता पतंजलि ऋषिकुलम् रहा जबकि उपविजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल था। वॉलीबाल अंडर-19 (बालक) विजेता पतंजलि ऋषिकुलम् और उपविजेता गंगा गुरूकुलम था। कबड्डी (बालिका) विजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल और उप विजेता जीएमएस रहा। कबड्डी (बालिका) विजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल और उपविजेता सेमस्टार ग्लोबल रहा। कबड्डी-19 (बालिका) विजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल और उपविजेता न्याय नगर पब्लिक स्कूल था।

बैडमिंटन के अण्डर 14 (बालक) विजेता न्याय नगर पब्लिक स्कूल और उप विजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल था। तीसरा स्थान गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल का था। बैडमिंटन-17 (बालक) में विजेता न्याय नगर पब्लिक स्कूल और उपविजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल था। तीसरा स्थान गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल का रहा। बास्केट आल अंडर 14 बालक विजेता गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल और उपविजेता सकुन विद्या निकेतन रहा। बास्केट आल अंडर-14 बालिका विजेता में पतंजलि ऋषिकुलम् और उपविजेता सकुन विद्या निकेतन था। बास्केटबाल अंडर-19 बालक विजेता में सकुन विद्या निकेतन और उपविजेता पतंजलि ऋषिकुल था। बास्केटबॉल आल अंडर-19 बालिका वर्ग के विजेता में पतंजलि ऋषिकुलम् और उपविजेता सकुन विद्या निकेतन था। बाक्सिंग अंडर-19 (दादा बाक्सिंग अकादमी) विजेता अर्पित चौधरी एवं शशांक अग्रवाल थे। बाक्सिंग अंडर-15 (दादा बाक्सिंग अकादमी) विजेता अनुराग सिंह एवं आदर्श पटेल थे।

संस्था के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह, निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक ऋतिज विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य अमिता मिश्रा, संस्थापिका प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल एवं डॉ वंदना सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने पर बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0