कोलकाता टेस्ट: भारतीय टीम की पहली पारी 189 पर ढेर, मिली 30 रन की बढ़त

15 Nov 2025 14:20:01
के एल राहुल का विकेट लेने की खुशी मनाते केशव महाराज


कोलकाता, 15 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता में जारी भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी बेहद फीकी रही। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यहां तक कि 40 रन का आंकड़ा भी कोई पार नहीं कर सका। केएल राहुल ने संघर्ष करते हुए 39 रन जोड़े और टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे।

उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 82 गेंदों पर 29 रन, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 27 रन और रवींद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर 27 रन बनाए। लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के चलते टीम इंडिया सिर्फ 62.2 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण 4 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिमरोन हार्मर ने 4, मार्को यानसन ने 3, केशव महाराज और कार्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवर में 159 रन बनाए थे। उसके जवाब में भारत 189 तक पहुंचा और इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त हासिल हुई।

दक्षिण अफ्रीका की पारी भी रही कमजोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। शीर्ष क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम 159 पर सिमट गई।

उनके लिए एडन मार्करम ने 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन के पार नहीं जा सका और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें दबाव में रखते हुए जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजा।

भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0