
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 ऑक्शन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। तीन बार की चैंपियन टीम ने इस बार भी अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण बनाए रखते हुए ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो पिछले कुछ सीजनों में टीम की रीढ़ साबित हुए हैं। इनमें अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नारायण, वरुण चकरवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी जैसे नाम शामिल हैं।
टीम ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि उसका लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को निखारते हुए अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार करना है।
आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। केकेआर की रिटेन एवं रिलीज खिलाड़ियों की पूरी सूची—
रिटेन खिलाड़ी- अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नारायण, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चकरवर्ती।
रिलीज खिलाड़ी- आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया।
उपलब्ध स्लॉट:13 (जिसमें 6 विदेशी स्लॉट शामिल)
उपलब्ध पर्स: 64.3 करोड़ रुपये
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे