
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लिया। फ्रेंचाइजी ने अपने लंबे समय से जुड़े स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही पिछले मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल वेंकटेश अय्यर को भी टीम ने बाहर कर दिया, जिससे KKR के फैसलों ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया है।
KKR ने क्विंटन डी कॉक, मोईन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिच नॉर्खिया और स्पेंसर जॉनसन जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों को भी रिलीज कर बड़ी पर्स वैल्यू व विदेशी स्लॉट खाली कर दिए हैं। अब टीम ₹64.3 करोड़ की मजबूत पर्स और 13 स्लॉट (छह विदेशी) के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी।
अन्य टीमों में भी हुए बदलाव
आईपीएल परिदृश्य में एक नाटकीय बदलाव आया है क्योंकि सभी दस फ्रेंचाइजियों ने IPL 2026 मेगा नीलामी से पहले आधिकारिक तौर पर अपनी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। कुल 80 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है, जो व्यापक पुनर्गठन और टीम की रणनीतियों में एक बड़े बदलाव का संकेत है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
IPL 2026 में सभी 10 टीमों में CSK ने सबसे ज़्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज करके सबको चौंका दिया। डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना और सैम कुरेन (RR को ट्रेड) जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। अनुभवी रवींद्र जडेजा को भी एक बड़े कदम के तहत RR को ट्रेड किया गया।
रिलीज किए गए भारतीय खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ शामिल हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है, जिससे एक युग का अंत हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
DC ने फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सेदिकुल्लाह अटल और डोनोवन फरेरा (RR को ट्रेड) सहित कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया। घरेलू खिलाड़ियों में मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे और मनवंत कुमार को रिलीज किया गया क्योंकि फ्रैंचाइजी IPL 2026 के लिए एक नए कोर की तैयारी कर रही है।
गुजरात टाइटन्स (GT)
GT ने बड़े बदलाव करते हुए दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड किया गया), करीम जानत और गेराल्ड कोएत्ज़ी जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों महिपाल लोमरोर और कुलवंत खेजरोलिया को भी रिलीज कर दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
LSG ने आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए डेविड मिलर, आकाश दीप, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, आर्यन जुयाल और युवराज चौधरी को रिलीज़ कर दिया, जबकि शार्दुल ठाकुर को MI में ट्रेड कर दिया गया।
मुंबई इंडियंस (MI)
MI ने रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान, लिजार्ड विलियम्स और बेवॉन जैकब्स जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया। विग्नेश पुथुर, केएल श्रीजीत, कर्ण शर्मा और सत्यनारायण राजू जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिलीज़ किया गया। अर्जुन तेंदुलकर को LSG में ट्रेड किया गया।
पंजाब किंग्स (PBKS)
PBKS ने एक मज़बूत ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी—जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और ग्लेन मैक्सवेल—के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी रिलीज किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
RCB ने लियाम लिविंगस्टोन, टिम सीफ़र्ट और लुंगी एनगिडी जैसे बड़े नामों के साथ-साथ मयंक अग्रवाल, मनोज भांडगे, स्वास्तिक छिकारा और मोहित राठी को भी रिलीज़ किया।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
RR ने विदेशी स्टार महेश दीक्षाना, वानिंदु हसरंगा और फजलहक फारूकी को रिलीज़ किया, जबकि संजू सैमसन को CSK और नितीश राणा को DC में ट्रेड किया गया। रिलीज किए गए भारतीय खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल राठौर और अशोक शर्मा शामिल हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
SRH ने एडम जम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर और मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। रिलीज़ किए गए घरेलू खिलाड़ियों में अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी और सिमरजीत सिंह शामिल हैं।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय