पाकिस्तान के गृहमंत्री ने वाना कैडेट कॉलेज का दौरा कर सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की

15 Nov 2025 17:53:00
पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी


इस्लामाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने शनिवार को दक्षिण वजीरिस्तान के वाना स्थित कैडेट कॉलेज का दौरा किया, जहां इस सप्ताह के शुरू में एक आत्मघाती बम हमले में छह लाेग घायल हाे गए थे। हालांकि सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई के कारण यह किसी बड़े हादसे में तब्दील नहीं हाे पाया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक नकवी ने इस दाैरान सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए हाल के हमलाें में अफगानी नागरिकों की संलिप्तता का आरोप लगाया।

कॉलेज में नकवी ने स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षा कमांडरों के साथ उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को मार गिराया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने मंत्री को इस बाबत विस्तृत ब्याैरा देते हुए बताया कि हमलावर अफगानी नागरिक था और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा हुआ था।

बाद में नकवी ने संवाददाताओं से कहा, “सुरक्षा बलों की सतर्कता से यह हमला विफल हो गया, लेकिन यह क्षेत्र में बढ़ते उग्रवाद का संकेत है।” उन्होंने इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए एक अन्य आत्मघाती हमले का भी जिक्र किया, जिसमें 12 लोग मारे गए थे। उन्हाेंने कहा कि दोनों हमलाें में अफगानी नागरिक शामिल थे। उन्हाेंने कहा, “दोनों आत्मघाती बम विस्फोटों में अफगानी नागरिकों की भूमिका थी, और उन्होंने ही हमले को अंजाम दिया।”

पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों को अफगानिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क से जोड़ा है, जो सीमा पर तनाव को बढ़ा रहा है। नकवी ने कहा कि सरकार विद्राेहियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराएगी।

इस दाैरान उन्होंने कॉलेज के छात्रों और अन्य 'स्टाफ' से मुलाकात की और उन्हाेंने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, और शिक्षा संस्थानों को लक्षित हमलों से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नकवी के दौरे का जिक्र करते हुए कहा, “विद्राेहियाें के खिलाफ लड़ाई में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।” यह दौरा वाना क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों का हिस्सा है, जहां पिछले कुछ महीनों में विद्राेही गतिविधियां बढ़ी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0