
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय बंदरगाह, जहाज एवंजलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के पांच युवाओं को मीडिया, कम्युनिकेशन, उद्यमिता, खेल, कला, संस्कृति और संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान के लिए उभरते प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही पांच वरिष्ठ हस्तियों को लाइफटाइम अवार्ड भी दिया और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों को भी सम्मानित किया।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाज एवंजलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह सम्मान असम के युवाओं के उत्साह और संकल्प को दर्शाता है। ये युवा साबित करते हैं कि सपनों पर विश्वास और अनुशासन के साथ की गई मेहनत असंभव को भी संभव बना सकती है।
सोनोवाल ने असम और पूर्वोत्तर के युवाओं से इन विजेताओं से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता का आधार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास सोच सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की प्रगति सामूहिक भागीदारी और परिश्रम से ही आगे बढ़ती है।
सोनोवाल ने कहा कि ऐसे सम्मान नई पीढी में बेहतर करने की प्रेरणा जगाते हैं और असम की पहचान तथा योगदान को और सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम में उभरते प्रतिभा सम्मान पाने वालों में सुकृति बरुआ मीडिया एंड कम्युनिकेशन में संगमित्रा कलिता, उद्यमिता में इशारानी बरुआ, खेलमेंहिमज्योति तलुकदार, कला और संस्कृति में डाक्टर देबजानी बोरा को दिया गया। इसी दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अरुण नाथ को कला और संस्कृति में, रवि शंकर रवि न्यूज मीडिया में, मैनुद्दीन अहमद को खेल में, लखिमि बरुआ उद्यमिता में और सिमंता दास लोक सेवा में दिया गया। साथ ही डाक्टर अलका शर्मा और अक्षर फाउंडेशन को सामाजिक क्षेत्र विकास अवार्ड से सम्मानित किया गया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर