टेनिस प्रीमियर लीग की ‘रेस टू गोल्ड मास्टर्स’ प्रतियोगिता दिल्ली में शुरू

15 Nov 2025 21:40:01
टेनिस प्रीमियर लीग


नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) की महत्वाकांक्षी पहल ‘रेस टू गोल्ड मास्टर्स’ का पहला चरण शनिवार को दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) में शुरू हुआ। देशभर की उभरती टेनिस प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता तीन शहरों दिल्ली, गुजरात और मुंबई में आयोजित की जाएगी।

उत्तर जोन से शुरुआत के बाद टूर्नामेंट 22–23 नवंबर को गुजरात और 29–30 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा। टीपीएल ने इसे संबंधित राज्य टेनिस संघों के सहयोग से आयोजित किया है।

यह प्रतियोगिता टीपीएल के विशेष 25-पॉइंट फॉर्मेट में खेली जा रही है, जिसमें U-10, U-12, U-14 लड़के व लड़कियों, तथा पुरुष और महिला ओपन वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक जोन के शीर्ष खिलाड़ियों को 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

विजेताओं को आगामी टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-7 (9 से 14 दिसंबर, अहमदाबाद) के दौरान लाइव टीवी पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना से मिलने और सीखने का अवसर भी मिलेगा। विजेता खिलाड़ी टीपीएल में शामिल शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टेनिस सितारों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकेंगे।

डीएलटीए में आयोजित उत्तर जोन के मुकाबलों में TPL के सह-संस्थापक कुनाल ठाकुर और मृणाल जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुनाल ठाकुर ने कहा कि यह पहल भारत के टेनिस आधार को मजबूत करने और भविष्य के ओलंपिक पदक विजेताओं को तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि ‘रेस टू गोल्ड’ की प्रेरणा भारत की 2036 ओलंपिक मेजबानी की आकांक्षा से मिली है।

मृणाल जैन ने कहा कि आज जिन जूनियर खिलाड़ियों को समर्थन दिया जा रहा है, वही आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।

टेनिस प्रीमियर लीग का सातवां सीजन 09 से 14 दिसंबर तक गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित होगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0