यूक्रेन ने मॉस्को के पास रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला करने का दावा किया

15 Nov 2025 22:25:00

कीव, 15 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन ने शनिवार को दावा किया कि उसने रूस की रियाज़ान क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया है। यह हमला उस घटना के अगले दिन हुआ, जब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किए गए मिसाइल हमलों में कई नागरिकों की जान ले ली थी।

यूक्रेनी सेना ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह हमला “दुश्मन की मिसाइल और बमबारी क्षमता को कमजोर करने के प्रयास का हिस्सा” है। रूस पर 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से यूक्रेन लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले रूस के भीतर भी करता रहा है।

रियाजान के गवर्नर पावेल मालकोव ने बताया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रात में 25 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, लेकिन गिरे हुए मलबे से एक औद्योगिक परिसर में आग लग गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले रूस ने कीव के आवासीय इलाकों पर हमला किया, जिसमें ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सात लोगों की मौत हुई।

कीव प्रशासन के तिमुर त्काचेंको ने बताया कि 14 नवंबर की गोलीबारी में घायल एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो गई। अन्य पीड़ितों में 70 वर्ष से अधिक आयु के दंपत्ति और 62 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे।

यूक्रेन के द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में अधिकारियों ने कहा कि निकोपोल शहर में रूसी ड्रोन हमले में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

निकोपोल द्नीपर नदी के किनारे स्थित है, जो इस समय रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच अग्रिम पंक्ति का क्षेत्र बना हुआ है।

नदी के रूसी-नियंत्रित तट पर मॉस्को समर्थित अधिकारी येवगेनी बालित्स्की ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण लगभग 44,000 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

दोनों देशों के बीच बढ़ते हमले एक बार फिर यह संकेत देते हैं कि युद्ध और अधिक आक्रामक और गहराई तक पहुंच चुका है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0