

विशाखापत्तनम, 15 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहांं आयोजित 30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के अवसर पर वेनेजुएला के पारिस्थितिक खनन विकास मंत्री हेक्टर सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस बैठक के दौरान वेनेजुएला पक्ष ने तेल क्षेत्र से परे भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने में रुचि व्यक्त की, जिसमें महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग और भारतीय निवेश आकर्षित करना शामिल है। वहीं, गोयल ने भारत-वेनेजुएला संयुक्त समिति तंत्र को पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसकी अंतिम बैठक एक दशक पहले हुई थी।
गोयल ने एक्स पोस्ट में लिखा, वेनेजुएला के पारिस्थितिक खनन विकास मंत्री हेक्टर सिल्वा के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। इस दौरान स्थायी खनन प्रथाओं में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और पारस्परिक विकास के अवसरों की खोज पर चर्चा हुई। वेनेजुएला में ओएनजीसी के चल रहे परिचालन खनन और अन्वेषण में गहन सहयोग की संभावनाएं प्रदान कर रहे हैं।
गोयल ने सुझाव दिया कि वेनेजुएला दवा व्यापार को सुगम बनाने के लिए भारतीय फार्माकोपिया को स्वीकार करने पर विचार कर सकता है। गोयल ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत वेनेजुएला में निवेश की संभावनाओं की तलाश कर रहे व्यवसायों के साथ जुड़ेगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर